आबकारी निरीक्षक टीम व बादलपुर पुलिस के संयुक्त प्रयास से शराब तस्कर से 32 लाख रुपए की शराब बरामद
*विदेशी मदरा की तस्करी करने वाला तस्कर आबकारी विभाग ब थाना बादलपुर पुलिस ने पकड़ा
*(राजा मौर्य, आज का मुद्दा न्यूज़) *
*ग्रेटर नोएडा* थाना बादलपुर पुलिस व आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 60 की संयुक्त टीम द्वारा एनएच 91 पर चेकिंग के दौरान एक शराब तस्कर गुरप्रीत सिंह पुत्र नछत्तर सिंह निवासी बड़ा थाना अंबाला सदर जिला अंबाला पंजाब को मैं एक ट्रक HR 58 A 7012 बरामद किया गया है
जिसमें 600 पेटी अवैध विदेशी शराब बिना लेवल की बरामद की गई है जिसकी अनुमानित कीमत 3200000 रुपए है ट्रक ड्राइवर के पास दवाइयों की एक बेटी मिली
जिसमें काशीपुर से पानीपत जाने का जिक्र था संगत ट्रक कि जब तलाशी ली गई तो उसमें 600 पेटी अवैध विदेशी शराब बिना किसी लेवल या ब्रांड के बरामद किया गया
ट्रक ड्राइवर द्वारा नकली नंबर प्लेट का प्रयोग कर अवैध तस्करी का यह कार्य किया जा रहा था बरामद शराब की कुल मात्रा 5400 लीटर है पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त के लिए जेल भेजा